November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निकायकर्मियों को मिला बारिश से बचाव का किट

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नगर पंचायत जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो व अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने निकाय कर्मियों के लिये एक अच्छी पहल करते हुए बरसातीं किट का उपहार दिया है जिसको पाकर निकाय कर्मी काफी गदगद दिखाई दिये। बरसातीं किट के वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन तस्लीम बानो ने कहा कि नगर को स्वच्छ वातारण बनाये रखने मे निकाय कर्मियों का काफी योगदान रहता है।इस लिये उन्हे ये उपहार तो मिलना चाहियेl

अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने कहा कि ये छोटा सा उपहार सच पूछा जाएं तो इन्ही का है।जिस पर इन्ही का हक भी बनता हैl जब कस्बे के दुकानदार अपने घरों मे सोते रहते है उस समय यही निकाय के सफाई कर्मी लोगो के दुकानों के सामने साफ सफाई करते है और भी जो निकाय कर्मी चाहे ठेका कर्मचारी ही क्यों न हो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते है नगर के आवाम के लिए पूरी लगन से काम भी करते है इस लिए ये उपहार जो बारिश के समय इन्हे दिया गया है कुछ भी नही है।

बरसाती किट वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि इन्तजार अहमद उर्फ मिथुन व वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी भी मौजूद रहे।