December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति

लखनऊ/संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में स्थाई कुलपति की नियुक्ति कर दी। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रो. कविता शाह को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रो. कविता शाह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए हुआ है।
ज्ञात हो कि विगत 30 जून को ही सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव का कार्यकाल छह माह या स्थाई नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया था और कुलपति बनाए जाने से पहले प्रो. श्रीवास्तव भी बीएचयू में ही कार्यरत थे।