बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में पौधरोपण अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वन प्रभाग बहराइच के तत्वावधान में खरखट्टन पुरवा चौराहा के निकट आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार के साथ कृष्ण कुमार के द्वार पर सहजन का पौध रोपित किया तथा मौके पर मौजूद बच्चों को डीएम ने आम, नीम, सहजन इत्यादि प्रजाति के पौध का वितरण कर कहा कि इसे अपनी मां के साथ जाकर उपयुक्त स्थान पर रोपित करना और जिस प्रकार आपकी मां आपका ख्याल रखती है उसी तरह आप लोग पौधे की देखभाल करना।
डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अधिकाधिक पौध रोपण की अपील करते हुए कहा कि इस सुन्दर धरा तथा पर्यावरण की सुरक्षा का सरल उपाय पौधरोपण है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की समस्या बताये जाने पर डीएम ने नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवपुर डॉ. नलिन राजा, बीडीओ शिवपुर राजेन्द्र प्रसाद, वन क्षेत्राधिकारी नानपारा हरिओम श्रीवास्तव, सीडीपीओ राम स्वरूप मौर्य, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.बी. यादव, नायब तहसीलदार नानपारा हर्षित पाण्डेय, थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष