गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शहर में रात्रि से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत मंगलवार की प्रातः काल से महापौर मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सेगरवाल द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। खजांची चौराहे के पास निरीक्षण किया गया जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा स्थापित पंप बंद मिला, जिससे राप्ती नगर फेज 4 रेल विहार कॉलोनी की तरफ जल भराव हो रहा था, महापौर द्वारा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए, सख्त निर्देश दिया गया की तत्काल पंप चालू करायें एवं यहां पर स्थापित कम क्षमता के पंप को बदलकर 75 एचपी का पंप आज ही लगवायें।
इसके पश्चात गोपलापुर के पास निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को गोपलापुर ढाले के पास लगे ह्यूम पाइप को निकलवाने एवं आर्यन हॉस्पिटल चौराहे से महेवा मंडी तक हाईवे से सटे गलियों में हुए जलभराव को जगह-जगह पंप लगाकर जल निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती