December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग क्र.168 में भ्रष्टाचार के बलबूते विकासक नरेश अग्रवाल का दबदबा

कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग-168 अंतर्गत नमस्ते बिल्डींग गंगा जमना लाज भाभा हॉस्पिटल के सामने बेलग्रामी रोड पर धड़ल्ले से कर रहा है धोखादायक आरसीसी अवैध निर्माण का कार्य

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग क्र.168 में भ्रष्टाचार के बलबूते अवैध निर्माणकर्ता विकासक मालिक नरेश अग्रवाल का दबदबा कायम है कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 168 नमस्ते बिल्डिंग भाभा हॉस्पिटल के पास बेलग्रामी रोड कुर्ला (प.)मे विकासक नरेश अग्रवाल द्वारा चार मंजिला आरसीसी स्लॅब का धोखादायक अनधिकृत नवनिर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानिक समाजसेविओ ने एल विभाग मनपा मे लिखित स्वरूप में दिया है मगर अब तक नोटीस जारी नही किया गया है जिस पर कार्रवाई करने में एल विभाग मनपा सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा.अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे नाकाम साबित हो रहे है बताया जा रहा है कि उक्त अवैध निर्माण अथवा संबंधित अवैध निर्माणक विकासक नरेश अग्रवाल पर मनपा एल विभाग अधिकारीयो का आशीर्वाद है जिसके चलते कोई भी एल विभाग मनपा अधिकारी विकासक नरेश अग्रवाल द्वारा 168 के क्षेत्र में किये जा रहे धोखादायक अनधिकृत आरसीसी नवनिर्माण पर कार्रवाई करने में असफल हो रहे है बता दे कि प्रभाग -168 के क्षेत्र में यह बात बड़े तेजी से फैल रही है कि गत दिनों प्रभाग के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर के बीच अग्रवाल ने कुछ सांठ -गांठ किया है जिसके चलते अभी तक कोई ठोस कार्रवाई की गई नही है।