बुझ गया घर का एकलौता चिराग
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका बरहज के नंदना वार्ड पूर्वी निवासी शुभम गुप्ता 22 पुत्र कृपा शंकर गुप्ता अपने घर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत का शटरिंग कराकर सोमवार की शाम फुफा के घर कसया जा रहा था अभी वह कसया ही पहुंचा था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार नंदना वार्ड पूर्वी निवासी शुभम गुप्ता 22 वर्ष पुत्र कृपा शंकर गुप्ता सोमवार की शाम अपने घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत का शटरिंग करा कर शाम को बाइक से अपने फूफा के घर कसया मेला देखने जा रहा था, अभी कसया के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक सड़क पर खड़ी ट्रक में जा घुसा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभम अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था शुभम की मौत से परिवार का चिराग बुझ गया।
परिजनों के द्वारा बार बार मना करने के बावजूद सोमवार की शाम अपने किसी दोस्त से कहा कि परिवार में किसी की तबीयत खराब है का बहाना करके बाइक मांग कर कसया अपने फूफा के घर के निकल गया, अभी वह कसया के नजदीक पहुंचा था की मार्ग दुर्घटना में मौके पर उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा कसया पुलिस को दीया गया, कसया पुलिस ने युवक की आधार कार्ड से शुभम गुप्ता पुत्र कृपाशंकर गुप्ता, बरहज के रूप मे पहचान किया और आधार कार्ड के अनुसार कसया पुलिस ने घटना की सूचना थाना प्रभारी बरहज जयशंकर मिश्र को दिया जयशंकर मिश्र के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई मौत की सूचना पाते ही परिजनो सहित पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। शुभम के पिता अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं। शुभम के माता-पिता व छोटी बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बरहज थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दिया गया है परिजन मौके पर पहुंच गए हैंऔर कसया में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव