March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलक्ट्रेट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

ठाणे (राष्ट्र की परम्परा)
जिला-21 (जिमाका) -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय , ठाणे एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से जिला योजना भवन के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाहरणालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अध्ययन कक्षा का आयोजन किया गया।
डिप्टी कलेक्टर (सामान्य प्रशासन) गोपीनाथ थोम्ब्रे , डिप्टी कलेक्टर दीपक चव्हाण , तहसीलदार संजय भोसले , सूचना अधिकारी नंद कुमार बी. वाघमारे , जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डाॅ. अनिता जावंजल सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विद्यालय की ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी, ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने योग प्रदर्शन एवं ध्यान किया। ब्रह्माकुमारी मीना दीदी , ब्रह्माकुमारी बिंदिया बहन और ब्रह्माकुमार नितिन भाई ने भी इस बार समन्वय किया।
थोम्बरे ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग महत्वपूर्ण है और जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को समय निकालकर प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए ।