
मईल /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के तेलियाकला में गुरुवार की सुबह प्रीति साहनी पुत्री लल्लन साहनी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ।
बताया जाता है कि प्रीति सुबह खेत से लौट कर आई और उसकी मां खेत चली गई, मां के घर से जाते ही वह कमरे में गई और साड़ी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। उसकी मां जब खेत से लौट कर आई तो अंदर का दृश्य देखकर चीख उठी और बेहोश हो गई। पड़ोसी उसके घर चीख की आवाज सुनकर इकठ्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज अरविंद कुमार मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!