आगरा (राष्ट्र की परम्परा)अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल, के दिशा-निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा मुक्ता त्यागी के द्वारा विश्व मानसिक दिवस के उपलक्ष में आज मानसिक चिकित्सालय, मरिया कटरा रोड, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन कल्पतरू विद्यालय बीएससी नर्सिंग उदयपुर राजस्थान की छात्रा के द्वारा किया गया। शिविर में मानसिक चिकित्सालय आगरा के निदेशक श्ज्ञनेंद्र कुमार अधीक्षक दिनेश कुमार राठौर, संस्था के डॉक्टर एवम कर्मचारी गण छात्रा एवं छात्र उपस्थित रहें। मानसिक रोगों को शिविर में कल्पतरु नरसिंह विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों के प्रति जागरूक किया। कल्पतरू बीएससी नर्सिंग विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान के द्वारा मानसिक चिकित्सालय आगरा में प्रदर्शनी एवं पोस्टर लगाकर शिविर में आए हुए व्यक्तियों को जागरुक किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा मुक्ता त्यागी के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को विश्व मानसिक दिवस 10 अक्टूबर को यही तक ही सीमित नहीं रखना है वल्कि प्रत्येक दिन इसके उद्देशयो को ध्यान में रखकर आम जनमानस को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया जाए तथा मानसिक रोगियो के प्रति सहानभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए तथा इस दिवस के महत्व से हमारे आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाए है ताकि हमारे आसपास रहने वाले मानसिक रोगियों को पागल ना कहा जाए बल्की उनका इलाज कराया जाए। अंत में मानसिक चिकित्सालय आगरा के अधीक्षक दिनेश कुमार राठौर के
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन