
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी के श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा ज्येष्ठ माह के आख़िरी मंगल के शुभ अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ के उपरांत 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर ने प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया।
इसके पूर्व भगवान श्री हनुमान जी के आशीर्वाद स्वरूप आचार्य बृजेश कुमार मिश्र ने बच्चों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बाँधा। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन धर्मदेव सिंह, कर्नल जगदीश बाबू, कर्नल केके मिश्र, कर्नल कमल सिंह, इन्दु सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।