July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक की गई

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अगवार, एत्मादपुर मोहित तिवारी बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रदेश में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रवेश पंजीकरण की अंतिम 14 अक्टूबर थी जिसे अब 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गयी है। उन्होंने बताया है कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरांत परिणामी रिक्त सीटों पर प्रवेश नही हो पाया। चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरांत इस संस्था में रिक्त रही सीटों के विवरण संस्था के सूचना पट्ट एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित हैं।
 प्रधानाचार्य ने बताया है कि नियमानुसार एवं निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रवेश कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु उनके कार्यालय के आदेश, जिसकी प्रति संस्था के सूचना पट्ट पर चस्पा है ।