Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस निचलौल तहसील सभागार में संपन्न

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस निचलौल तहसील सभागार में संपन्न

समाधान दिवस में कुल 67 मामले आए जिसमे 15 मामले मौके पर ही निस्तारित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा आम चुनाव के उपरांत प्रथम जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निचलौल तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 मामले प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुए निर्धारित समय में निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और नियमानुसार होना चाहिए। उन्होंने भूमि विवाद के 03 मामलों में राजस्व और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर प्रकरण को निक्षेपित करने और आख्या जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उक्त 03 प्रकरण ग्राम टीकर, मेघौली खुर्द और निचलौल से संबंधित थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत प्रकरणों में 20 राजस्व विभाग, 23 पुलिस विभाग और 24 विकास विभाग से संबंधित थे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह,सीओ निचलौल अनुज सिंह, पीडी रामदरश चौधरी, तहसीलदार निचलौल राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments