July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की गला दबाकर हत्या, क्षेत्र में कोहराम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई राव मोहल्ले में रिश्ते को कलंकित करते हुए एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटे को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। युवक के मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गगनई राव निवासी गंगू पुत्र रामवृक्ष किसी बात को लेकर गुस्से में आ कर अपने पिता रामवृक्ष (70) से झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान उसका गुस्सा इतना बढ़ गया की उसने पिता का गला काफी देर तक दबाए रखा। उससे किसी तरह छुड़ाकर परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। वहां चिकित्सक ने हालात नाजुक देख जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही रामवृक्ष की मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ले के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है की गंगू की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पत्नी से संबंध ठीक नहीं चल रहा था। विवाद से परेशान होकर पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद से ही उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। वह बेहद तनाव में रहता है।
इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।