Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसलेमपुर मैरवा मार्ग बहियारिबघेल इंटर कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना:महिला की मौत

सलेमपुर मैरवा मार्ग बहियारिबघेल इंटर कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना:महिला की मौत

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात महिला की मौत 07/ जून /024 समय करीब 12,30 बजे एक सड़क दुर्घटना में भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बहियारी बघेल इंटर कालेज के बगल में अमेठिया बनकटा के तरफ मुख्य मार्ग से जाने वाले सड़क के पास अचानक हुए एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात महिला जो टेंपू सवार थी महिला के मौत की खबर है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित बहियारीबघेल इंटर कॉलेज से बनकटा अमेठीया के तरफ जाने वाले मार्ग के समीप में ही एक टेम्पु के अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से टेम्पु सवार एक अज्ञात महिला की मृत्यु समेत कई अन्य गाड़ी में सवार रहे यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है खबर सूत्रों के हवाले से जो प्राप्त हुई है उसके मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु घायलों को भेजवाए जाने की खबर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments