July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोवर्स-रेंजर्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रोवर्स एवं रेंजर्स अनुभाग द्वारा विश्व पर्यारवण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक, रोवर्स एवं रेंजर्स टीम लीडर रोवर्स एवं रेंजर्स छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर संयोजक, रोवर्स एवं रेजर्स प्रो. विनय कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को वृक्ष के महत्ता को बताते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान टीम लीडर, डॉ० देवेन्द्र पाल, डॉ० वेद प्रकाश राय, डॉ० श्री प्रकाश सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ० अनुपम सिंह, डॉ० गौरव सिंह, डॉ० अंशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे। श्री रोहित सैनी व छात्र-छात्राओं मानुस कसेरा, अभिलाष त्रिपाठी, तनु मिश्र, रनवीर सिंह, पूनम मौर्या, आराध्या यादव खुशी त्रिपाठी व आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।