
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार समय लगभग 04:15 बजे एक व्यक्ति को सलेमपुर सोहनाग स्थित शराब भठ्ठी के पास रोड़ के किनारे स्थानीय लोगो ने एक व्यक्ति को गिरा देखा लोगो ने अनुमान लगाया की कोई व्यक्ति दारू के नशे में गिरा है ।लोगो ने कुछ देर देखने के बाद यह अनुभव किया की व्यक्ति के द्वारा कोई हलचल नहीं की जा रही है और इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दी जिसके पश्चात सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इस व्यक्ति को सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया ।इस व्यक्ति की पहचान राम इकबाल सिंह पुत्र स्व0गेना सिंह उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी बंजरिया थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई ।जिसके पश्चात सलेमपुर पुलिस ने व्यक्ति का
पंचायतनामा की कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस देवरिया भेजवाया गया।
More Stories
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई