

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने रात में अपनी मूंछों पर ताव देते हुए मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिदरखा निवासी सत्यम सोनी ने रात में कुछ लोगों के सामने वीडियो बनवाया जिसमें सत्यम ने अपनी मूंछों पर ताव देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते हुए जहां मौजूद लोगों ने अपशब्द कहने पर हंसी भी उड़ाई। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि गांव निवासी सत्यम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया झूंसी-प्रयागराज रामबाग के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल का संरक्षा निरीक्षण
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र
यूरिया खाद के महंगे दामों से किसान परेशान, निजी दुकानदारों पर मनमानी बिक्री का आरोप