
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर पंचायत में विद्युत व्यवस्था की लाचार हालत है ।विद्युत फाल्ट बनना ही नगर पंचायत में टेढ़ी खीर साबित होता है । वही गर्मी अपने चरम पर है।आम जन मानस के लिए विद्युत के बिना जीना मुस्कील हो रहा है।वही
नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नम्बर एक भरौली में तीन दिन पहले लोगों के लिए लगा सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जले करीब पूरा दिन हो गए। वार्ड के लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी बिजली विभाग के जिम्मेदारों को दे दी हैं। फिर भी एक्सईए, जेई द्वारा जले ट्रांसफार्मर देर साम तक नही बदले गए। इस तपिस भरी गर्मी में लोगों को अंधेरे में रहने, पंखा, पानी के लिए तरस रहे हैं। इस दौरान सभासद हरिश्चन्द्र, समसुद्दीन अंसारी, शीत कुमार, संजीव कुमार, गुड्डू सिंह, बबलू सिंह, फरीद, मिथुन आदि ने आक्रोश व्यक्त किया।
More Stories
जमीनी विवाद में मारपीट दो लोग घायल
मंदबुद्धि किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म
शतचंडी महायज्ञ हवन-पूजन के उपरांत विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न