

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह बस्ती में अपचारियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताते हुए निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि वर्तमान में संत कबीर नगर से संबंधित विधि के विरोध में बालक, बाल संप्रेक्षण गृह में निर्वासित है।
सचिव द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों के बारे में विस्तार से बताते हुए जागरूक किया तथा बाल अपचारियों द्वारा पूछे गए जिज्ञासाओं को शांत किया। सभी बाल अपचारियों से बातचीत की गई तथा बीमार अपचारियों के स्वास्थ संबंधी हाल-चाल लिए गए। उनके पठन-पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संप्रेक्षण गृह में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा अधीक्षक को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र
यूरिया खाद के महंगे दामों से किसान परेशान, निजी दुकानदारों पर मनमानी बिक्री का आरोप
समाजवादी पार्टी द्वारा PDA चेतना गोष्ठी का आयोजन