
जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण हुई परेशानी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के सलेमपुर नगर पंचायत में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने नगर पंचायत की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।नियमित साफ सफाई नहीं होने कारण बारिश से नालियों का सारा मलबा सड़क पर आ गया। इससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर के आज़ाद रोड, बिस्मिल रोड की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। बीस मिनट तक हुई बौछार भरी बारिश से अधिकांश नालियां बजबजाने लगी व सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी पसर गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग नगर पंचायत को कोसने लगे। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां कचरों से भरी रहती है। इस कारण बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया। हल्की बारिश में नाली जाम होकर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे यहां रह रहे कई घरों में पानी घुस गया। जिसके कारण लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। नगरवासियों का कहना है कि कई बार स्थानीय सभासद से लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी को समस्या के समाधान को लेकर मौखिक रूप से कई बार ध्यान आकृष्ट कराया। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।