December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षकों ने अपनी कला का प्रर्दशन कर मनाया महाराष्ट्र दिवस समारोह

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
घाटकोपर ( पूर्व) के पुणे विद्यार्थी गृह, विद्या भवन हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में महाराष्ट्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मराठी एवं संस्कृत भाषा विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त उप प्राचार्य गिरीश जोशी अपनी पत्नी विद्या के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। साथ ही संस्था के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बो-हाडे, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णाजी शिर्कंडे और स्कूल के सभी प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पर्यवेक्षक, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे। प्रातः 7.15 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान, झंडा गीत और महाराष्ट्र प्रस्तुति के बाद शिक्षकों के विभिन्न कलाओं और शिल्पों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में प्राचीन महाराष्ट्र, उसके विभिन्न रीति-रिवाजों, परंपराओं, महानुभाव संप्रदाय की शिक्षाओं, नाथ संप्रदाय, वारकरी संप्रदाय, महिलाओं की स्वतंत्रता, संत साहित्य, संस्कृत साहित्य, प्राचीन दंत कथाओं से लेकर अर्वाचीन साहित्य तक की जानकारी दी दिलचस्प बात यह है कि यह महाराष्ट्र में जीवन की एकरसता को उजागर करता है और दिखाता है कि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत का पोषण कैसे किया जा रहा है।शिक्षकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का इतिहास और भक्ति गीत, लोक नृत्य, अभंग गायन, समूह गायन जैसी विभिन्न कला विधाएं प्रस्तुत की गईं। इस कार्यक्रम से हॉल मंत्रमुग्ध हो गया. इस कला प्रदर्शनी के बारे में श्री राजेंद्र बो-हाड़े सर ने सभी शिक्षकों की विशेष रूप से सराहना की और उन्हें ग्रीष्म अवकाश की शुभकामनाएँ दीं। विद्या भवन हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की प्राचार्या योगिनी पोतदार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका हेमलता सुर्वे थी। आभार प्रदर्शन मृदुला धावड़े ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान वंदे मातरम के साथ हुआ।