July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टेट्रा पैक कार्टन के अपशिष्ट से निर्मित बेन्च का शुभारंभ

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) ईण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा गोरखपुर द्वारा टेट्रा पैक कार्टन के अपशिष्ट से निर्मित बेन्च का मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर आने वाले आगन्तुकों को बैठने के लिए कारगर साबित होगा।
या खूबसूरत बेंच लगभग 10,000 टेट्रा पैक कार्टनों को रिसाइकल करके एक बेंच को बनाया जाता है, यह पूर्णतया पर्यावरणनुकूल है। टेट्रा पैक कार्टन 70 प्रतिशत कागज़, 25 प्रतिशत पॉलीमर तथा 5 प्रतिशत एल्युमिनियम के बने हैं, और आसानी से रीसायकल किये जा सकते है। इस दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे, इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा प्रमुख एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन एसके शुक्ला, प्लांट हैंड शैलेंद्र पांडेय, सहायक अजय गोस्वामी, अखिलेश शुक्ल, कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।