
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के क्रम में बरगदवां पुलिस ने बीते बुधवार की रात थाना क्षेत्र के देव घट्टी मोड़ के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से 80 शीशी नेपाली शराब बरामद कर उसे हिरासत में लेकर अपने साथ थाने लाई पूछ-ताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपनी पहचान कृष्ण मोहन यादव पुत्र बेचन यादव उम्र 42 वर्ष निवासी दोगहरां थाना परसा मलिक बताया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 83/24 की धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय चालान कर दिया पुलिस टीम में आरक्षी अमन सिंह, पवन कुमार मौजूद रहें।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष बरगदवां स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के कब्जे से 80 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही किया गया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस