December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निपुण ब्लाक बनने की ओर अग्रसर दुदही, विभाग सतत प्रयत्नशील

राजापाकड कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)08 अक्टूबर…बीईओ अजय तिवारी के नेतृत्व, एसआरजी व एआरपीगण के पर्यवेक्षण में शिक्षकों के सतत प्रयत्न से दुदही विकास खंड निपुण ब्लाक बनने की ओर अग्रसर है। शनिवार को बीआरसी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीईओ ने विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय, बीएसए डा. कमलेंद्र कुशवाहा को इस निमित्त विकास खंड की प्रगति से अवगत कराते हुए निपुण लक्ष्य की प्रति भेंट की।

👉विधायक, सांसद प्रतिनिधि व बीएसए को निपुण भारत लक्ष्य की प्रति बीईओ ने की भेंट

विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए नई शिक्षा नीति लागू की। निपुण इसी नीति का अभिन्न हिस्सा है। इसे प्राप्त करने के लिए हम सबको मनोयोग से अपना योगदान देना होगा। बीएसए डा. कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण बेसिक शिक्षा विभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

👉बीईओ के अनुरोध पर ब्लाक प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कायाकल्प के लिए लिया गोद

इसके पूर्व समेकित शिक्षा के अंतर्गत छह वर्ष से 14 आयु वर्ष के दिव्यांग बच्चों के सहायक उपकरण वितरण समारोह में 46 श्रवण बाधित, 50 अस्थि दिव्यांग, 21 सेरेवल पालसी, 19 दृष्टि बाधित व 17 मानसिक दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान किया गया। बीईओ अजय तिवारी के अनुरोध पर ब्लाक प्रमुख रमावती देवी के प्रतिनिधि लल्लन गोंड ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कायाकल्प के लिए विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की। इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार, मनंजय तिवारी, जिला समन्वयक गौरव पांडेय, संजय राय, भाजपा नेता गिरिजेश जायसवाल, अभिमन्यु प्रसाद, आनंद ऊर्फ बासुकी गुप्ता, सुरेश राय, राजेन्द्र सिंह, बांकेबिहारी लाल, रामनिवास जायसवाल, शिवशंकर तिवारी, योगेन्द्र शर्मा, विद्या सिंह, नवीन ओझा आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…