Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedभगवान शिव अपने सभी भक्तों की मुरादे जरूर पूरी करते हैं-देवी ऋचा...

भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मुरादे जरूर पूरी करते हैं-देवी ऋचा मिश्रा

श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन शिव पुराण में शिव बारात की कथा सुन श्रद्धालु हुए भाव विभोर

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी उपनगर स्थित रानी पोखरा पर चल रहे श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन भी अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक सुश्री ऋचा मिश्रा ने अपने कथा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का शिव पुराण कथा का रसपान करा कर आगतों का मन मोह लिया वहीं कथा श्रवण को।उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री शिव बारात की कथा को पूरी तल्लीनता से भाव पूर्वक सुनकर सभी भक्त जन भाव विभोर होकर भक्ति के शक्ति में डूब गए ।
वहीं कथा प्रारंभ के पूर्व से ही यज्ञ स्थल पर कथा श्रवण हेतु जो लोग मौजूद रहे उन लोगों में ही समिति के संयोजक नगर पंचायत भाटपार रानी अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, शिक्षक एवं
वक्ता तथा कार्यक्रम के संचालक उदय नारायण सिंह, झुन्ना यादव, श्री राम जानकी मंदिर समिति प्रबंधक रामदरश गुप्त,डॉक्टर जयप्रकाश नारायण,भूपेंद्र सिंह एडवोकेट,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं अपने सुशील व्यवहार के लिए जाने जाने वाले नेता हरिचरन कुशवाहा, प्राचार्य विनय पाण्डेय,
सतीश बरनवाल, राजेश गुप्ता, गुड्डू रौनियार, विनोद रौनियार, संजय रौनियार , देवेश रौनियार, विनोद रौनियार सुभाष रौनियार , शैलेश रौनियार, प्रेम रौनियार राजेश वर्मा, विक्रांत वर्मा, प्रेम सागर वर्मा, राजेश बरनवाल,मंटू बर्नवाल, कृष्णा चौरसिया,तथा महिलाओं में रानी गुप्ता, बबीता गुप्ता, अक्षरा पांडेय ,ममता सिंह ,मधु , सावित्री,गिरिजा देवी, मुस्कान,आदि सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शिव पुराण कथा सुनकर आनंदित एवं भाव विभोर हुए।
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ऋचा मिश्रा विधि विधान पूर्वक ब्यास पीठ से कथा वाचन के पूर्व पूजन अर्चन किया गया। वहीं अन्य अनेकों भक्तों विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन में अपनी सहभागिता दी गई जिसके बाद से कथा प्रारंभ हुई जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक रिचा मिश्रा के द्वारा शिव बारात की कथा प्रारंभ हुई तो सारे दर्शक आनंदित हुए एवं खुशी से झूमने लगे।
वहीं कथा वाचक द्वारा बताया गया कि ईश्वर के प्रति आस्था संशय से नहीं बल्कि समर्पण से मिलती है।परिस्थिति चाहे जो भी हों किन्तु हमें ईश्वर में अपने आस्था एवं विश्वास को गहरे लगाव के साथ ईश्वर के प्रति बनाए रखना चाहिए ईश्वर आपकी निश्चित ही सुनेंगे वहीं आपकी सारी कामनाएं भी पूर्ण करते हैं।भगवान शिव बड़े ही भोले हैं ।और अपने सभी भक्तों की मुरादे जरूर पूरी करते हैं।वहीं इस कथा के अवसर पर पांडाल में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments