-सुरक्षा को लेकर तैनात रही पुलिस
देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को लार थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठीया गांव में रखी गई 16 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा का हवन पूजन के बाद शुक्रवार को विसर्जन कर दिया गया।दशहरा पर्व पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा नौ दिनों तक रासलीला व रामलीला का मंचन किया गया। इसके बाद कन्या पूजन, भंडारा, जगराता का आयोजन किया गया। भक्तगण परिवार सहित माँ दुर्गा के दर्शन के लिए आते रहे। गांव के लोग चनुकी घाट पर पूर्ति विसर्जन किये भक्त ढोल नगाड़ों के साथ मईया का जयकारा लगाते हुए नौ दिनों तक स्थापित कलश के जल को गांव में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। महिलाओं ने माँ का पूजन कर सुहाग की रक्षा की कामना की। भक्त माँ दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में अबीर गुलाल उड़ा रहे थे।भजन के धुन पर भक्त नाचते गाते महिलाओं ने भी कुछ दूर तक पैदल यात्रा कर इसमें शामिल हुई। विसर्जन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। इस दौरान भाजपा नेता यशवीर सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, टप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संजय सिंह, शुशांक सिंह, राहुल सिंह, पुष्पंक सिंह, पारस सिंह, सन्नी सिंह, मंजेश, सूरज मुकुल, सुकुल, झामलाल, विशाल, दिनेश, रितिक, दुर्गेश, सूरज, राहुल यादव, प्रियांशु, सुधीर आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि