
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश बिहार बार्डर सीमा पर शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के वरिष्ठ लेवल के अधिकारी जन की एक अति आवश्यक बैठक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील परिसर में संपन्न हुई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर सीमा पर स्थित भाटपार रानी तहसील परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के वरिष्ठ अधिकारी जन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई है यह बैठक देर शाम करीब 4:45 से शुरू होकर 5:35 तक चने की खबर है। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार सरकार के पुलिस विभाग के सीनियर अफसर में डीएसपी हथुआ, डीएसपी मैरवा एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग के सीनियर अफसर में डिप्टी एसपी सलेमपुर, डिप्टी एसपी भाटपार रानी,थाना अध्यक्ष भटनी, थानाध्यक्ष खामपार , भाटपार, बनकटा, श्रीरामपुर , सभी उत्तर प्रदेश से जबकि बिहार के पुलिस थानाध्यक्ष में भोरे, मिरगंज विजयपुर, नौतन, मैरवा, गुठनी, जिरादेइ, सहित इन क्षेत्रों के समस्त उप जिलाधिकारी, डीएसपी उप जिलाधिकारी भाटपार रानी कार्यालय परिसर में मौजूद रहे। जो लोकसभा चुनाव को ले कर बैठक आहूत थी वहीं उत्तर प्रदेश एवं बिहार में अपराधियों तस्करों पर भी गम्भीर नजर रखी जा रही है। जो मीटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा ताकि उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर सीमा पनपते नव अपराध एवं अपराधी पर अंकुश लगा कर अपराध को रोका जा सके।
