December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया।

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर..प्रथम पक्ष मुकेश कनौजिया पुत्र लालचंद कनौजिया के प्रार्थना पत्र पर लगातार काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के क्रम में 07अक्टूबर2022 को काउंसलिंग कर प्रथम पक्ष के मुकेश कनौजिया व द्वितीय पक्ष के सरोज कनौजिया पत्नी मुकेश कनौजिया, दोनो पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पहलुओं एवं नैतिक दायित्वों के संबंध समझाया गया । अतः दोनों पक्ष अपने वैवाहिक जीवन को सुखद और उज्ज्वल करने के लिए सहमत हुए । इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर प्रिया कुमारी, प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी अनीता पांडे, मिथिलेश राय, कौशल्या चौहान, आरक्षी रंजू मिश्रा एवं रेनू उपाध्याय की भूमिका अहम रही। परिवार परामर्श केन्द्र, गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।

संवाददाता गोरखपुर..