रोटी की है महिमा न्यारी
सबके मन को भाती है,
मेहनत करना हमें सिखाती
रोटी भूख मिटाती है।
सच्ची राह पर चलना निरंतर
रोटी हमें बताती है,
बुरे कर्म से कदम-कदम पर
रोटी सदा बचाती है।
रुकना नहीं है, आगे बढ़ना
रोटी राह दिखाती है,
तूफानों से डटकर लड़ना
रोटी हमें सिखाती है।
सोने-चांदी धन-दौलत से
नींद किसे कब आती है ?
रोटी से ही सच्चा सुख मिलता
दुनिया इसके गुण गाती है ।।
उमेश कुमार पटेल ‘श्रीश’, महराजगंज
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष