रोटी की है महिमा न्यारी
सबके मन को भाती है,
मेहनत करना हमें सिखाती
रोटी भूख मिटाती है।
सच्ची राह पर चलना निरंतर
रोटी हमें बताती है,
बुरे कर्म से कदम-कदम पर
रोटी सदा बचाती है।
रुकना नहीं है, आगे बढ़ना
रोटी राह दिखाती है,
तूफानों से डटकर लड़ना
रोटी हमें सिखाती है।
सोने-चांदी धन-दौलत से
नींद किसे कब आती है ?
रोटी से ही सच्चा सुख मिलता
दुनिया इसके गुण गाती है ।।
उमेश कुमार पटेल ‘श्रीश’, महराजगंज

More Stories
शांतिपूर्वक संपन्न हुई सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा
बड़हलगंज में आकाशीय बिजली गिरने से दो वृद्धों की दर्दनाक मौत, विशुनपुर और नवलपुर गांव में छाया मातम, प्रशासन ने दी सांत्वना
सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता: अवैध शराब और असलहे के साथ तस्कर गिरफ्तार