Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedतहज़ीब फाउंडेशन ने जरूरतमंदो में अनाज, कपड़ा व अन्य सामग्री का...

तहज़ीब फाउंडेशन ने जरूरतमंदो में अनाज, कपड़ा व अन्य सामग्री का किया वितरण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय घुघली क्षेत्र के जेएनजी एकेडमी के परिसर में रविवार को तहज़ीब फाउंडेशन के तहत 30 जरुरतमंदों में अनाज,कपड़ा,तेल,चीनी,रुपया व अन्य सामाग्री ईद के अवसर पर बितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव व विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री रिजवानुल्लाह खां रहे। बतौर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का सोच रखना चाहिए जिससे गरीबों के घर भी खुशहाली पूर्वक ईद मनाया जा सके। घुघली क्षेत्र के आस-पास के लोगों में सामाग्री वितरण करके फाउंडेशन के लोग समाज को एक संदेश देने का कार्य किया है जो सराहनीय है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमानुल्लाह खां ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यो से एक अलग ऊर्जा मिलता है। मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से मिला है जिसका सदुपयोग करना चाहिए। इस दौरान सचिव अलीशेर,शाह आलम, डॉ अनुज यादव, शमसादअंसारी,रोजई,विवेक जायसवाल, संदीप गोड़,मोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments