Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedआईपीसीए के तत्वाधान में निःशुल्क कंपोस्टर का शुभारंभ

आईपीसीए के तत्वाधान में निःशुल्क कंपोस्टर का शुभारंभ

गाजियाबाद(राष्ट्र की परम्परा) इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एशोसिएशन (आईपीसीए) समुदाय आवास समितियों में कॉम्पोस्टर के स्थापना के तहत, शनिवार को जयपुरिया सनराइज ग्रीन में 45 लीटर के कंपोस्ट स्थापित किया गया।
आईपीसीए के मार्गदर्शन के माध्यम से, आवास समितियाँ प्रभावी रूप से कचरे कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक उपायों को लागू कर रही है, इसी क्रम में निःशुल्क कंपोस्ट की सहायता से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत एक वर्ष तक आईपीसीए की टीम द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षक भी निर्धारित है जो प्रभावी रूप में कचरे (सब्जी, फल, अंडे की छिलके आदि) से से खाद बनाना बताएंगे, साथ ही आईपीसीए टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरा प्रबंधन के बारे में जाग्रत किया गया।
इस आयोजन के दौरान ए ओ ए की तरफ से किरण सेठ, अनुपमा त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रावत, सुचित सिंघल, अजय अग्रवाल, शैलेंद्र मिश्रा, शशि शेखर पाण्डेय के साथ साथ सोसाइटी निवासी सुनीता शर्मा, खेम राज, स्वाति गुप्ता, शांति और आइसीपीए टीम की और से रिंकेश केंथ, अंजलि राणा, पवन रावत,
राहुल सैनी, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments