Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedपुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले

पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले

रसङा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सृष्टि में केवल मां-बाप और गुरु ही ऐसे व्यक्ति हैं जो यह चाहते हैं कि उनका पुत्र या उनका शिष्य उनसे आगे निकले और उनका नाम रोशन करें। ठीक इसके विपरीत दुनिया का हर व्यक्ति एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा में लगा हुआ है, और चारों तरफ एक दूसरे से बेहतर और आगे बढ़ने की होङ मची हुई है।
उक्त विचार है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मंडल के महामंत्री अनिल कुमार वर्मा के जो रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरखूपुर राजभर बस्ती पर आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव,परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। वर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि उनके अच्छे कार्यों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, और ऐसा प्राथमिक विद्यालय पुरखूपूर के प्रधानाध्यापक हरिशंकर यादव एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। समस्त विद्यालय परिवार इसके लिए धन्यवाद का पात्र है।
शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन विद्यालय अवधि के उपरांत प्राथमिक विद्यालय पुरखूपूर राजभर बस्ती के अंकपत्र/पुरस्कार वितरण एवं परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं आदर्श शिक्षक हरिशंकर यादव ने प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले तीन बच्चों को बैग,कॉपी, कलम एवं आल इन वन पुस्तक से सम्मानित कराया। विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहने वाले, विद्यालय समय से आने वाले, प्रतिदिन स्वच्छता से एवं ड्रेस में विद्यालय आने वाले, परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 1 से लेकर 5 तक के अधिकांश बच्चे पुरस्कार पाकर काफी खुश दिखे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रसङा ब्लॉक के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। पुरखुपुर के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित बच्चों के अभिभावकों ने भी पूरे समय तक उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय परिवार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं अनुशासन के चलते बच्चों का शैक्षिक स्तर सराहनीय होने के कारण सभी वक्ताओं ने सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक राधेश्याम वर्मा, शिक्षिका ज्योति सिंह बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं डायरी पेन देकर सम्मान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments