July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध निरोधक समिति ने मां दुर्गा विसर्जन जनसहायतार्थ के लिए लगाई विशेष टीम

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की इकाई एवं जिला बहराइच इकाई नानपारा केशव कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव वजेल विजिटर के नेतृत्व में रुपईडीहा बाबागंज नानपारा गायघाट सरयू जी घाट पर मां दुर्गा जी के विसर्जन जगह जगह पर समिति के कार्यकर्ता निस्वार्थ जन सहयोग में सहायतार्थ के लिए लगे रहे भीड़ भाड़ में देख रहे करते रहे कहीं पर अगर कोई दिक्कत देखते थे तो भक्त गणों को समझा-बुझाकर रास्ता साफ कर उन्हें दिशा निर्देश देते थे विसर्जित करने में विशेष रुप से उन्हें सहयोग करते रहे सहयोग करने में केशव कुमार मौर्य शेर सिंह कसौधन जिला संयोजक श्याम कुमार मिश्रा रमेश कुमार मिश्रा कमल कुमार मद्धेशिया नगर उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल नगर सचिव केसरीप्रसाद सोनी उर्फ गज्जू सोनी विनोद कुशवाहा संजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि दर्जनों लोगों का सहयोग रहा।