December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश हेतु मुख्य चयन परीक्षा 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि स्पोर्टस कालेज सोसाइटी लखनऊ के आधीन संचालित स्पोर्ट्स कालेजों मे सत्र 2024-2025 मे प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन परीक्षा दिनांक 16 फरवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक 11 खेलो के अभ्यर्थीयो द्वारा दी गयी परीक्षा की परिणाम सूची कालेज की बेवसाइट sportscollegelko.in पर अपलोड कर दी गयी है।
उन्होंने ने बताया कि बस्ती मण्डल के आधीन एथलेटिक्स (जम्पर) खेल मे बलिराम, और एथलेटिक्स रनर मे विजय, दीपांकर पासवान, आयुष्मान साहनी, बैडमिन्टन मे आरूष गुलाटी, क्रिकेट बैट्समैन मे बलवन्त, कृष्ण मोहन मिश्रा, दीव्यांश पाण्डेय, अभिनव सिंह, फुटबाल खेल मे नैनुलआबदीन खान, अंश प्रताप सिंह, मोहम्मद जैद, आयन आलम, मो. अकरम शकील, सिद्धार्थ कुमार वर्मा, शनि कुमार, हॉंकी खेल मे प्रियांशु पटेल, सत्यम यादव, धीरज, विवेक, जूडो खेल मे मान्या द्विवेदी चयनित हुई हैं। चयनित अभ्यर्थी अपने खेल की मुख्य चयन परीक्षा मे प्रतिभाग करने हेतु एथलेटिक्स बालक वर्ग, वालीबाल बालक एवं बालिका वर्ग स्पोर्टस कालेज लखनऊ 03 व 04 अप्रैल 2024, हाकी बालक-बालिका, फुटबाल बालक वर्ग स्पोर्टस कालेज लखनऊ 05 व 06 अप्रैल 2024 क्रिकेट बालक वर्ग, बैडमिन्टन बालक एवं बालिका वर्ग स्पोर्टस कालेज लखनऊ 07 व 08 अप्रैल 2024 जूडो स्पोर्टस कालेज गोरखपुर 07 व 08 अप्रैल 2024 को प्रातः 06.00 बजे चयन समिति को रिपोर्ट करेंगे मुख्य चयन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को यू-डायस प्रमाण पत्र जो कि विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित हो तथा समस्त ऑनलाइन प्रपत्रो की मूल प्रति साथ लेकर जाएंगे।