Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने स्वीप अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया...

डीएम ने स्वीप अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के समस्त मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को जीएस वीएस इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जिलाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न महविद्यालयों और परिषदीय विद्यालयों के लगभग 1400 बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनपद में मतदाताओं को लोकतंत्र और वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना है।
आज से जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम मतदाता जागरूकता से संबंधित आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन का प्रयास विगत चुनाव में हुए 64.4% मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 70% तक ले जाना है। उन्होंने रैली के आयोजन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों और छात्र- छात्राओं को बधाई भी दिया। साथ ही सभी जनपदवासियों से 01 जून 2024 को बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत 11 महाविद्यालयों और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। रैली जीएस वीएस इंटर कॉलेज से शुरू होकर सक्सेना चौक, हनुमानगढ़ी होते हुए पुनः जीएस वीएस इंटर कालेज पर समाप्त हुई।
रैली में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, ईओ नगर पालिका आलोक मिश्रा, प्रधानाचार्य जीएस वीएस इंटर कालेज विजय बहादुर सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments