Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedरोड नही तो वोट नहीं,जनता ने विरोध का बिगुल फूंका

रोड नही तो वोट नहीं,जनता ने विरोध का बिगुल फूंका

चुनाव का शंखनाद हुआ तो मतदाता बाटने लगे विकास का प्रसाद ,नेताओ के लिए खड़ा करेगे समस्या

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) चुनाव का बिगुल बजते ही जनता ने भी सलेमपुर लोकसभा में विरोध का बिगुल बजा दिया है । जगह जगह जनता अपनी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है कही कही नेता का भी विरोध देखने को मिल रहा है ।ताजा मामला सलेमपुर से करूअना मार्ग का है। इस मार्ग के निर्माण हेतु सालो पहले निविदा का आवंटन हुआ लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका फिर इस रोड के निर्माण हेतु सलेमपुर सांसद ने पहल किया तो ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन कुछ कार्य करने के बाद फिर मामला शांत हो गया ।अब चुनाव के नजदीक आने से जनता भी अपना गुस्सा निकाल रही है जगह जगह पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है । सलेमपुर से करूअना जाने के लिए एक यही मुख्य मार्ग है। जो सालो से खस्ता हाल है सांसद सलेमपुर के प्रयासों से कार्य शुरू हुआ लेकिन अब ठंडे बस्ते में है । इस मांग को लेकर ग्राम वासियों ने नारा दिया रोड नही तो वोट नहीं ।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण ग्राम रामपुर बुजुर्ग,बालेपुर कला, राजडीहा,मगहरा आदि गावो से लोग उपस्थित रहे ।ग्रामीणों द्वारा एक बैनर ग्राम सभा के बाहर लगाया गया है जिसमे लिखा गया है की कोई भी किसी भी पार्टी का नेता ग्राम सभा में प्रवेश न करे जबतक रोड का निर्माण नहीं हो जाता ।यदि कोई नेता प्रवेश करता है तो ग्रामीण उसका पुरजोर विरोध करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments