July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

24 घंटा बाद दूसरी जगह दफन हुआ शांति पूर्वक शव

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र जमीलपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में उपरोक्त गांव निवासी शरीफ शाह पुत्र अली मोहम्मद का स्नान करते समय हार्ट अटैक हो गया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने शव को अपने पैतृक कब्रिस्तान में दफनाने के लिए कब्र खोदा, किंतु किसी ने महराजगंज पुलिस को सूचना दिया की जहां कब्र खोदी जा रही है उस जमीन का हाईकोर्ट में मुकदमा बिचाराधीन है । सूचना मिलते ही महाराजगंज कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को विवादित कब्रिस्तान में दफन करने से रोक दिया । जिससे परिजनों में तनाव बढ़ गया इस बात को लेकर प्रशासन माथा पच्ची करता रहा। कभी प्रधान का सहयोग तो कभी महा प्रधान का सहयोग तो कभी पूर्व प्रधान का सहयोग लेता रहा, किंतु परिजन किसी की नहीं सुनते और अपने जीद पर अड़े रहे की हम लास को वहीं दफ़न करेंगे जिस कब्रिस्तान में हमारे बाप दादा सदियों से दफ़न होते चले आए हैँ। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने जब इसकी छान बीन किया तो पता चला कि जिस जगह कब्रिस्तान है वह जमीन कब्रिस्तान के नाम से नहीं है वह जमीन बंजर के नाम से अभिलेखों में दर्ज है जिसका मुकदमा हाइकोर्ट में विचाराधीन है, और उसका कागज सगड़ी के नायाब तहसीलदार रणजीत बहादुर सिंह लेकर मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद दिनभर मांन मनव्वल चलती रही परिजन शव को दूसरे कब्रिस्तान में दफनाने के लिए तैयार होते फिर रुक जाते।बात तो यहां तक आगई कि परिजनों ने कहा कि अगर हम अपने शव को यहां नहीं दफन करेंगे तो हम कहीं दफन नहीं करेंगे अब हम अपने दरवाजे पर दफन करेंगे । इसके लिए मृतक के परिजनों नेअपने ही दरवाजे पर कब्र खोदना प्रारंभ कर दिया, जिसका विरोध पीड़ित परिजनों के पड़ोसी एक विश्वकर्मा ने यह कहते हुए विरोध किया कि हम अपने दीवाल के सटे कब्र नहीं खोदने देंगे। इस बात को लेकर मामला और गर्म हो गया किंतु प्रशासन की महानता है कि वह शांतिपूर्वक मौके पर काम लेता रहा अन्ततोगत्वा अपराह्न 3:00 बजे के आसपास क्षेत्रीय महा प्रधान विशाल सेठ व पूर्व प्रधान ओमप्रकाश यादव तथा वर्तमान प्रधान संजय सोनकर सहित क्षेत्र के तमाम गड़मान्य लोग मौजूद थे। जिस पर यह फैसला लिया गया कि शव को दूसरी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा तथा पहले से दफन होने वाली जगह को हाइकोर्ट के नॉलेज में डालकर उसे कब्रिस्तान घोषित करवाया जाएगा ।जिसका शासन प्रशासन के लोग ही सहयोग करेंगे और उच्च अधिकारियों को सच्चाइयों से अवगत कराएंगे जब कि इस मामले में अटकले डालने वाला एक यादव परिवार मौके से फरार था।शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौक़े पर दल बल के साथ कोतवाल महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा, एस ओ विजय प्रकाश मौर्या रौनापार, एस ओ बिलरियागंज विनय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रणजीत बहादुर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल सर्वजीत यादव, संतोष यादव, नदीम अहमद, साहित आदि गड़मान्य लोग मौजूद थे।