July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां लिटिल ब्लाम्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लिटिल ब्लाम्स स्कूल घुघली का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, एवं अभिनय की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शक गदगद हो गये ।
कार्यक्रम मे गणेश प्रस्तुति ,दीप प्रज्ज्वलन, तथा सरस्वती बंदना साहिबा,पीहू,वैष्णवी,अंशिका,महिमा ने सराहनीय प्रस्तुति दी।इसी प्रकार अपने तो अपने होते है,जो अंजल,सूरज,संजीव, दिव्या द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हर ब्यक्ति शिक्षित हो शिक्षा ही प्रगति का आधार है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। स्कूल के प्रबंधक अनूप जायसवाल ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान चंद्रशेखर सिंह , सुरेश जायसवाल,अनुराधा शर्मा,पिंटू जायसवाल,अनिल यादव,सोनू रौनियार,राधे श्याम गुप्त, पप्पू,राजेश सिंह,संतोष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।