
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया । नव निर्मित ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम से शहर क्षेत्र में लगे अल्ट्रा मार्डन 44 आईटीएमएस (इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे एवं इसके अतिरिक्त जनपद में जनसहयोग व विभिन्न योजनाओं के तहत लगे कैमरों की मानीटरिंग/फीड ली जायेगी । इसके पश्चात थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिविल लाइन का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कन्नौजिया, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक सुभाषचन्द्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी , महिला थानाध्यक्ष मुन्नी देवी अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान