Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedएन.सी.सी कैडेट प्रदीप राय का सेना में चयन

एन.सी.सी कैडेट प्रदीप राय का सेना में चयन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय पंo दीन दयाल इंटर कालेज, महराजगंज के छात्र व एनo सीo सीo कैडेट प्रदीप राय ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में चयनित होकर विद्यालय व जनपद का मान बढ़ाया है। विद्यालय के एनoसीoसीo प्रशिक्षक राकेश साहनी ने बताया कि प्रदीप राय सत्र 2022-23 में एनoसीo सीo के B सर्टिफिकेट होल्डर रहे हैं। प्रदीप की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
प्रदीप की इस सफलता पर संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, निदेशक दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह व आनंद प्रकाश राव, घनश्याम राव, जितेंद्र वर्मा तथा वासुदेव प्रजापति आदि शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments