Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद

महेश उमर ने कहा स्वरोजगार से बढ़ें आगे

बड़हलगंज/गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत बड़हलगंज के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद समारोह के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने स्वरोजगार अपना कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
बुधवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुये उमर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के हर गरीब की पीड़ा को आत्मसात किया है, उनके नेतृत्व में भारत का हर वंचित व उपेक्षित वर्ग विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने आत्मसम्मान व आत्मबल के साथ गरीबों को स्वरोजगार पाने की दिशा में बड़ा योगदान देकर उन्हें आत्मनिर्भर भारत का भागीदार बनाया है।
कार्यक्रम में मौजूद जिला नगरीय अभिकरण के नोडल अधिकारी हरिकेश चन्द ने बताया कि किस प्रकार गरीब बेरोजगार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठा कर आत्मसम्मान के साथ समाज अपनी आजीविका चला सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहली बार मे लाभार्थी को दस हजार रुपये दिए जाते है, जिस पर ब्याज में 07% कई छूट सरकार द्वारा दी जाती है। इस धनराशि को जमा (12माह) कर देने पर उसे 20 हजार और फिर 50 हजार की धनराशि दी जाती है, यही नही सरकार द्वारा इन लाभार्थियों को तमाम अन्य सुविधाओं यथा बैंक खाते से लेनदेन करने पर प्रोत्साहन राशि, जनऔषधि योजना, आयुष्मान योजना, 02लाख का बीमा आदि प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि बड़हलगंज क्षेत्र में अब तक छह सौ से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिये 10 हजार की धनराशि दी जा चुकी है।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के नगर प्रभारी आर. के. तिवारी सभासद वीरेंद्र गुप्ता बीरू, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, रामदास मद्धेशिया, ऋषि चंद, नगर पंचायत कर्मियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments