Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedचोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलेमपुर/देवरीय(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के मझौली राज में स्थित दिर्घेस्वार नाथ मंदिर के पास से शिवरात्रि के दिन चोरी हुई दो मोटर साइकिल को तत्परता दिखाते हुई सलेमपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है । सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली राज चौकी क्षेत्र के पास से दो मोटर साइकिल चोरी हुई थी इस सम्बंध में मोटर साइकिल मालिक द्वारा एक दिन पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराया था प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिहार राज्य के थाना जीरादेई जिला शिवान से प्रिंस गुप्ता पुत्र संदीप गुप्ता निवासी ठेपहा बाजार थाना जीरादेई जिला शिवान को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया सलेमपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्र मझौली राज चौकी प्रभारी उ नि०महेंद्र प्रताप चौधरी ने किया इनके साथ का०संजय यादव का०हरी प्रसाद का०शंभू सिंह,का०सर्वजीत सामिल रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments