बलिया (राष्ट्र की परम्परा) गड़वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलिया मऊं मेन मार्ग पर ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है की कोपागंज मऊं निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी पुत्र प्रेमनाथ तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष, बलिया किसी काम से आऐ थे। रविवार की रात 10 बजे अपने घर वापस जा रहे थे की चिलकहर बैंक से पहले पियरीयां चट्टी से एक किलोमीटर दुर रसडा से फेफना के तरफ तेज रफ्तार मे जा रहे ट्रक में मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जनकारी होने के बाद गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहूंचे मृतक के शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। संजय शुक्ला से बात करने पर बताया की सम्बंधित के खिलाफ मूकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
RELATED ARTICLES
