Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedनिर्दल भी चुनाव लडेंगे सांसद नही सेवक बनेंगे -राजेश सिंह दयाल

निर्दल भी चुनाव लडेंगे सांसद नही सेवक बनेंगे -राजेश सिंह दयाल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से विगत कुछ समय से दो लोग सांसद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने का दावा कर रहे थे । जनता ने भी क्याश लगाया था की शायद वर्तमान सांसद की उम्मीदवारी न हो लेकिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी नेता वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया इनको उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही लोगो में भारतीय जनता पार्टी से टिकट के एक दावेदार राजेश सिंह दयाल को लेकर दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे ।लोगो में ये भी चर्चा थी कि राजेश सिंह दयाल चुनाव नही लड़ेंगे क्यों की उनको केंद्र सरकार के ईडी और इनकम टैक्स आदि डिपार्टमेंटो से डर है । राजेश सिंह दयाल द्वारा सलेमपुर सांसदीय क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में मुफ्त चिकित्सा कैंप का आयोजन कर लोगो को लाभ पहुंचाया गया लोगो में इनकी खूब चर्चा भी है ।राजेश सिंह दयाल द्वार लोगो के लगाए जा रहे कयासों को दरकिनार कर अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का बिगुल फुक दिया है ।इन्होंने पत्रकारों से बात चीत करते हुए ये भी कहा की अभी से मेरे पास इनकम टैक्स के नोटिस भी आने लगे है लेकिन मैं अब नहीं रुकूंगा जनता के बीच जाकर सांसद नही जानता का सेवक बनूंगा । किस पार्टी से चुनाव लडेंगे इस सवाल पर राजेश सिंह दयाल ने कहा की मैं निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ सकता हु ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments