Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorized62 दिव्यांगों को मंत्री ने दिया ट्राई सायकिल

62 दिव्यांगों को मंत्री ने दिया ट्राई सायकिल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सीआरसी गोरखपुर और जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वावधान में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के जन संपर्क कार्यालय नारायणी टाकीज पर किया गया। शिविर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 62 दिव्यांगजनों को ट्राई सायकिल व अन्य उपयोगी सहायक उपकरण वितरित किया। इसमें व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर आदि का वितरण किया मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। ऐसे लोगों के लिए जो भी संभव प्रयास होगा वो किया जाएगा। जिले के दिव्यांगों का चिंह्नान कराकर उनको जो भी संभव होगा, सुविधा मुहैया कराई जाएगी।सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाएगा। बतौर विशेषज्ञ राजेश कुमार यादव, मंजेश कुमार, नागेंद्र पांडेय, बिट्टू ने सीआरसी की तरफ से आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments