
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना आजमगढ़ मे गरजे मोदी
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) रविवार को एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यू पी के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पहले यहाँ माफिया राज था पर अब यहां लोग कानून का राज देख रहे हैं। यही वजह है कि इंडिया गठजोड़ के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा- यह इलाका आजमगढ़ रहेगा और विकास का गढ़ रहेगा। यह मोदी की गारंटी है,पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। पहले की सरकारों में बैठे हुए लोग केवल योजनाओं की घोषणा करते थे । मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है मोदी की अनंत यात्रा देश के विकास के लिए है। आजमगढ़ विकास का गढ़ रहेगा। मोदी की एक और गांरटी सुन लीजिए पहले की सरकार जनता के आंख में धूल झोंकती थी।
इस समय देश में एक साथ कई रेलवे स्टेशन बन रहे हैं।
आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गाजीपुर तड़ीपुर रेल को रवाना किया। मोदी ने 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। भारत माता की जयकारे के साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आजमगढ़ नहीं आजन्मगढ़ है, अनंत काल तक ये विकास का गढ़ बना रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आजमगढ़ के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों एक समय था, जब आजमगढ़ में कार्यक्रम होता था तो अन्य राज्य जुड़ते थे, आज आजमगढ़ से पूरा भारत जुड़ रहा है। जिस आजमगढ़ को पिछले इलाकों में गिना जाता था, आज वहीं विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मोदी ने आजमगढ़ से आज विभिन्न जिलों के नए टर्मिनल का उद्गाटन किया। इसमें मध्य प्रदेश का ग्वालियर का एयरपोर्ट भी शामिल है। मोदी ने कहा कि ये एयर पोर्ट 16 महीने में बनकर तैयार हुआ। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि चुनावी मौसम है, इस पर मोदी ने कहा कि चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था, सिर्फ घोषणाएं होती थीं।
मोदी ने कहा कि मेरी किसी भी घोषणा को चुनावी मुद्दे के चश्मे से ना देखें, मैं विकसित भारत की अनंत यात्रा के दृढ़ संकल्प पर हूं। मोदी ने हिंदी में बोलते-बोलते भोजपुरी में बोलने लगे। आजमगढ़ में अपन जहाज उतरे खातिर अपन ठिकाना हो गइल। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था। ये भाजपा की सरकार है, जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है। किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई MSP दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8% की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं,इससे न सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। मोदी ने लोगों से कहा कि पहले अपना फोन निकालिए और फोन की फ्लैश लाइट चालू करें। मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट चालू होने से मोदी ने कहा कि देखिए ये है विकसित भारत।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई