



तेज रफ्तार ने छीन लिया माँ का लाल, छोड़ गया विलखता परिवार
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपाररानी से सलेमपुर आ रहे बाइक पर लिफ्ट माँग सवारी कर रहे राहुल पुत्र वाराणसी जगरथा निवासी थाना भाटपाररानी दिग्गेश्वर नाथ मंदिर के पास आमने-सामने के टक्कर होने से गिरे मोटरसाइकिल चालक के टेलर के चपेट में आने से मौत हो गयी वही पीछे बैठे राहुल गम्भीर रूप से घायल है।दूसरी वाइक सवार स्थानीय गाँव के निवासी है मंजय पुत्र राधे प्रसाद मझौली को भी काफी गंभीर अवस्था मे होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।दूसरी बाइक को चला रहे अज्ञात की गाड़ी के टक्कर से गिरने पर काल रूपी टेलर के चढ़ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मझौली राज पुलिस चौकी क्षेत्र में घटी घटना में जहाँ दो बाइक सवार आपस में टकराए पीछे से आ रही टेलर की चपेट में आए एक की मौके पर ही मौत हो गयी वही दो लोग बुरी तरह से घायल है ।जिसमे एक कि हालत बहुत ही गम्भीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
More Stories
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”
समस्तीपुर में करंट से तीन की मौत, छह महीने की बच्ची गंभीर – बिजली विभाग की लापरवाही से गया तीन जनों का जीवन