संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बेलहर थाना क्षेत्रांतर्गत झुड़िया पुल के पास मूर्ति विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । जिसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्ञात हो कि इसी स्थान पर मात्र 3 दिन पहले कार के नाले में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस घटना से न पुलिस ने कोई सबक लिया न ही लोगों ने, साथ ही सरकार ने मूर्ति विसर्जन में ट्रेक्टर ट्राली को भी प्रतिबंधित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलहर थाना के झुडिया गांव के पास लोहरसन गाँव के लोग ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे कि ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमे सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मेहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक जाँच के बाद चिकित्सकों ने 7 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल चिकित्सकों ने इनके बेहतर इलाज के लिए रात में ही मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
इस बीच घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से घायलों के बेहतर इलाज के लिए कहा।इस दौरान जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, सीएमओ, सीएमएस सहित अनेक लोग इलाज व आवश्यक कार्यवाही करने मे तत्पर थे।
मूर्ति विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 11 लोग घायल

More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप