Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedई-रिक्शा शोरूम का हुआ उद्घाटन

ई-रिक्शा शोरूम का हुआ उद्घाटन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर स्थित उस्मान नगर वार्ड में शुक्रवार को राजहंस ई-रिक्शा मार्केटिंग द्वारा ई- रिक्शा शोरूम का उद्घाटन किया गया।
कंपनी के जनरल मैनेजर रवि भारद्वाज व सेंट्रल बैंक के मैनेजर राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा लाल साहब सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। जनरल मैनेजर ने बताया कि ई- रिक्शा के पांच मॉडल में हर मॉडल के चार कलर हैं और पांच मॉडल जो पैसेंजर में है तीन मॉडल है।
राजहंस ई- रिक्शा के लोडर तीन मॉडल के चार कलर हैं उन्होंने बताया कि वेश मॉडल से टॉप मॉडल कम कीमतों में बैटरी माइलेज के साथ उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि राजहंस पैसेंजर रिक्शा जो एक चार्ज में 120 से 150 किलोमीटर तक तय करेगा इसकी खूबी जीरो क्लेम तथा सर्विस चार्ज तथा साथ में रिक्शा की वारंटी फाइनेंस सुविधा उपलब्ध हैं।
इस दौरान राजकिशोर सिंह, आकाश सिंह, घनश्याम, चंद्रभान यादव, प्रभु मौर्य, सभासद सुनील जायसवाल, राज सिंह, धनंजय, नवीन मिस्त्री, चंद्रिका शर्मा, संदीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments