फ्लैट आवंटन घोटाले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग की
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार और पूर्व मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आरिफ (नसीम) खान ने विमान प्राधिकरण की जगह पर रहनेवाले बैलबाजार स्थित क्रांति नगर और संदेश नगर विभाग का निरीक्षण किया।
बता दें कि दो दिन पहले फ्लैट आवंटन घोटाले के बाद विजय वडेट्टीवार और नसीम खान ने इस विभाग का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं। स्थानीय नागरिकों ने वडेट्टीवार और नसीम खान से शिकायत की कि, विमान प्राधिकरण की जगह पर रहनेवाले क्रांति नगर और संदेश नगर के 50% ज्यादा लोगो को अपात्र घोषित कर दिया गया और फर्जी लोगों को घर आवंटित कर दिए गए।
लोगों से बात करते हुए विजय वडेट्टीवार और नसीम खान ने सरकार से मांग की है कि फ्लैट आवंटन घोटाले की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराई जाए और फ्लैट घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और साथ ही घर के बदले घर देकर 100% लोगो का पुनर्वास किया जाए।
इस निरीक्षण दौरे में क्रांति नगर और संदेश नगर के हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कई नेता मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे के दिल में रहे
डीडीयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत भाषण व काव्य प्रतियोगिता संपन्न
महिलाओं का हुआ नसबंदी